22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-बारिश से हुई क्षति का आकलन कर किसानों को 50-50 हजार मुआवजा दे सरकार

महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल डीएम अमित कुमार पांडे को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा

खगड़िया. महागठबंधन की बैठक शनिवार को सीपीआईएम जिला कार्यालय में रमेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक बाद महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल डीएम अमित कुमार पांडे को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी संजय कुमार, सीपीआइएम जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद, सीपीआई जिला सचिव प्रभाकर सिंह, सीपीआई के सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया, माले नेता शैलेन्द्र वर्मा, राजद जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, कांग्रेस नेता फुलचन यादव, मनोज चौधरी व माले नेता प्राणेश कुमार शामिल थे. पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बीते 10 दिनों में तीन बार आंधी,तूफान, बारिश से बड़े पैमाने पर फसल की क्षति हुई है. बेमौसम बारिश, आंधी ने किसानों के रब्बी फसलों को बर्बाद कर दिया. गेहूं की फसलें जिले में 45 प्रतिशत से ज्यादा खेतों में ही लगा था या कटकर खेतों में ही पड़ा था. आंधी और बारिश के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गया. बारिश की पानी से गेहूं में अंकुर निकल गया. उन्होंने कहा कि आम, लीची के मंजर आंधी में गिर गये. पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि बड़े पैमाने पर केले की खेती पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सर्वे कराकर किसानों को प्रति एकड़ बर्बादी के हिसाब से कम से कम 50-50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाय. ताकि किसानों को कर्ज की भरपाई हो सके. उन्होंने कहा कि वज्रपात से मरने वाले मृतक के परिजनों को सरकार 20-20 लाख रुपए मुआवजा दें. हजारों गरीब झोपड़ियां ध्वस्त होने के कारण बेघर हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel