वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत ह्रदयनगर पंचायत के वार्ड संख्या 06 स्थित भवानीपुर बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दीप रंजन गुप्ता के जनरल स्टोर्स से लगभग ढाई लाख का सामान चुरा लिया. इसके साथ ही बाजार की दो अन्य दुकानों के ताले भी तोड़े गए, जिससे इलाके के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है. चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार दीप रंजन गुप्ता ने वीरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही छातापुर विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बुधवार की दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मौके से ही एसपी शरथ आरएस से फोन पर बात कर मामले की गंभीरता से जांच कराने तथा चोरी के पीछे सक्रिय किसी संभावित गिरोह का पर्दाफाश करने की बात कही. मंत्री ने वीरपुर, बसंतपुर सहित पूरे छातापुर विधानसभा क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि समय रहते इन घटनाओं पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो व्यापारियों और आमजन में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा डगमगा सकता है. दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों और दुकानदारों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, और पुलिस प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. दीप रंजन गुप्ता ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि भवानीपुर चौक से दक्षिण एसएच 91 पर तीन दुकानों का ताला तोड़कर सामान की चोरी की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख से अधिक है. व्यापारियों ने थाना अध्यक्ष से रात्रि गश्ती बढ़ाने, सीसीटीवी लगाने व स्थानीय सुरक्षा समिति गठित करने जैसी मांगें भी उठाई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

