25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म भरवाएं बीएलओ -एसडीएम

प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

निर्मली. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर गुरुवार को निर्मली प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिंहा ने की. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि यह विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता में शामिल है और इसकी सफलता चुनाव की पारदर्शिता और मजबूती की नींव रखेगी. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची से संबंधित एन्यूमरेशन फॉर्म भरवाएं और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. एसडीएम ने दोहराया कि यह महज औपचारिकता नहीं, बल्कि एक गंभीर लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य अद्यतन, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है. उन्होंने सभी फील्ड कर्मियों को समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आरुषि शर्मा ने कहा कि सभी फील्ड स्तर के कर्मचारी अपने कार्य समयबद्ध ढंग से और समन्वय के साथ करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने पर बल देते हुए कहा कि वैध नागरिक किसी भी हाल में मतदाता सूची से वंचित न रहें. बैठक में बीएलओ सुपरवाइजर, सीडीपीओ, बीईओ, बीसीएम, बीएचएम, पंचायत सचिव, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, और सभी आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel