निर्मली. चैत्र नवरात्रि के मौके पर नगर पंचायत निर्मली स्थित मंदिर परिसर में गंगा आरती का आयोजन किया गया. जिसमें भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम आयोजित गंगा आरती में बनारस से पहुंचे पंडितों द्वारा वैदिक मित्रों के साथ भव्य आरती किया गया. गंगा आरती के दौरान हर हर गंगे, निर्मल गंगा स्वच्छ गंगा के नारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया. गंगा आरती के बाद झिझिया नृत्य का आयोजन हुआ. जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान मंदिर सहित शहर भक्तिमय हो गया. मौके पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद कुमार, सदस्य सोल्जर, विक्रांत झा, रौशन, विक्की अमित रॉय सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है