छातापुर. राजेश्वरी थाना पुलिस ने विशेष समकालीन अभियान के तहत गुरुवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान एक महिला समेत चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में उपस्थापित कराने के लिए सुपौल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभियान के तहत भवानीपट्टी गांव में छापेमारी कर जीतन यादव व उसकी पत्नी रेणु देवी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चरणै वार्ड संख्या आठ निवासी राकेश सरदार तथा वार्ड संख्या पांच निवासी शालीग्राम यादव को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर सभी वारंटियों की गिरफ्तारी उसके आवास से की गयी. सभी को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया. छापेमारी दल में उनके अलावे पुअनि गौतम कुमार पांडेय, सअनि अमोद कुमार, महिला सिपाही राजश्री सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है