वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के कोचगामा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 10 में एक निजी स्कूल में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना मिलते ही वीरपुर अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक स्कूल के चार कमरे पूरी तरह जल चुके थे और उनमें रखी सभी शिक्षण सामग्री, फर्नीचर व दस्तावेज राख हो चुके थे. विद्यालय के प्रिंसिपल शाहबाज आलम ने बताया कि आगजनी की इस घटना के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है. उन्होंने कहा कि स्कूल में न तो गैस सिलेंडर था और न ही कोई विद्युत कनेक्शन, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह घटना प्राकृतिक नहीं बल्कि किसी साजिश का नतीजा है. प्राचार्य के अनुसार स्कूल के छह कमरों में रखी लगभग 150 जोड़ी बेंच-डेस्क, कुर्सियां और अन्य शिक्षण सामग्री पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी है. अनुमानित रूप से विद्यालय को करीब साढ़े छह लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. प्रिंसिपल ने प्रशासन से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 21 जून को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल में आग लगाने की कोशिश की गई थी, जिसकी शिकायत थाना में दी गई थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इस घटना ने न केवल स्कूल प्रबंधन, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को सदमे में डाल दिया है. ग्रामीणों में प्रशासनिक उदासीनता को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

