वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 45 के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में बसंतपुर प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 140 बीएलओ मौजूद सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश रमण, एमओ विनय कुमार मौजूद थे. जानकारी देते हुए एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है. जिसके तहत बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करेंगे. बीएलओ के द्वारा फार्म दिया जाएगा. जिसे भरकर मतदाता बीएलओ को सौंपेंगे. जिसे बीएलओ एप्प पर अपलोड करेंगे. उसी को लेकर बीएलओ को जानकारी दी गई है. पुनरीक्षण फार्म का वितरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है