छातापुर. थाना क्षेत्र में आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को फ्लैग मार्च किया गया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता एवं पुलिस अंचल निरीक्षक सुनील कुमार पासवान के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, राजेश्वरी थाना के पदाधिकारी के अलावे सशस्त्र बल शामिल थे. थाना से निकली फ्लैग मार्च मुख्यालय बाजार से होकर महद्दीपुर सहित कई इलाकों में गई, बीडीओ ने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांति और भयमुक्त माहौल में मनाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाली गई, फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजनों को शांति का पैगाम दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

