छातापुर. छातापुर से जदिया की ओर जा रही ई रिक्शा के पलट जाने से चालक सहित दो सवार जख्मी हो गए. यह हादसा चालक को बिढ़नी काटने के कारण हुआ है. दोनों जख्मियों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. उपचाररत जख्मी छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी निवासी चालक अनिल कुमार मेहता का हाथ टूट गया, वहीं ई रिक्शा पर सवार सुजीत कुमार के सिर व हाथ में गंभीर जख्म है. चालक श्री मेहता ने बताया कि एसएच 91 पर रजगांव के समीप उसके हाथ पर बिढ़नी बैठ गयी थी. बिढ़नी से बचने के क्रम में ई रिक्शा असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया. वहीं सवारी सुजीत ने बताया कि लुधियाना जाने के लिए वे पांच लोग ई रिक्सा से जदिया की ओर जा रहे थे. बिढ़नी पहले उनके बांह पर बैठी फिर उड़कर चालक के कलाई पर बैठ गयी, जिससे चालक घबरा गये और हादसा हो गया. हादसे में शेष चार साथियों को मामूली चोंट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

