10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाअभियान के तहत घीवहा पंचायत में प्रथम शिविर, लोगों की जुटी भीड़

सीओ राकेश कुमार की मौजूदगी में संचालित शिविर में आवेदन प्रपत्र जमा करने के लिए भूस्वामियों की भीड़ जुटी रही

छातापुर. राजस्व महाअभियान के तहत मंगलवार को प्रखंड के घीवहा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया. सीओ राकेश कुमार की मौजूदगी में संचालित शिविर में आवेदन प्रपत्र जमा करने के लिए भूस्वामियों की भीड़ जुटी रही. ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, नामांतरण सहित कई प्रकार के आवेदन वांछित दस्तावेज के साथ लिए जा रहे थे. शिविर में प्राप्त आवेदन को कार्यपालक सहायकों द्वारा विभाग के बेवसाइट पर अपलोडिंग कर आवेदक के मोबाइल पर मैसेजिंग की जा रही थी. शिविर में नवपदस्थापित राजस्व अधिकारी अजमेरी अंसारी सहित राजस्व कर्मचारी व कार्यपालक सहायक आदि कार्य निष्पादन में जुटे रहे. सीओ राकेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि 16 अगस्त से अंचल क्षेत्र में राजस्व महाअभियान का कार्य जारी है. महाअभियान की सफलता के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर अलग अलग कई टीमों को लगाया गया है. बताया कि महाअभियान के तहत घीवहा में प्रथम शिविर मंगलवार को लगाया गया. यहां द्वितीय शिविर 28 अगस्त को लगेगा. जबकि चार पंचायतों राजेश्वरी पश्चिमी, चुन्नी, लक्ष्मीपुर खूंटी एवं सोहटा में पहला शिविर 23 अगस्त को जबकि द्वितीय शिविर एक सितंबर को लगाने की तैयारी चल रही है. वहीं माधोपुर, बलुआ, लक्षमीनियां, ग्वालपाड़ा, जीवछपुर पंचायत में जमाबंदी की छायाप्रति के साथ आवेदन प्रपत्र के वितरण का कार्य जारी है. चुन्नी में बुधवार से वितरण शुरू किया जायेगा. बताया कि महाअभियान में पंचायतीराज, मनरेगा, जीविका, कृषि सहित कई विभाग के कर्मियों से सहयोग लिया जा रहा है. वहीं भूमि सर्वेक्षण से जुडे़ पदाधिकारी एवं कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण महाअभियान में उनका योगदान शून्य है. बताया कि ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण एवं छूटे हुए ऑफलाइन जमाबंदियों को ऑनलाइन करना इस महाअभियान का उद्देश्य है. सरकार चाहती है कि इन कार्यो के लिए भूस्वामियों को अंचल कार्यालय नहीं आना पडे़. उन्होंने अंचल क्षेत्र के भूस्वामियों से शिविर पहुंचकर महाअभियान का लाभ लेने का अनुरोध किया है. शिविर में राजस्व कर्मचारी सह शिविर प्रभारी राजकुमार यादव, डीईओ अमित कुमार सिंह व मो इजहार आलम, कार्यपालक सहायक रामकृष्ण शरण, ललन कुमार, पप्पू कुमार पासवान, अनुपम कुमारी, सुधीर कुमार, लिपिक मो फैयाज आलम, चकबंदी सहायक रविन्द्र कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel