कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग (एनएच 327ई) स्थित निर्मली बाजार के वार्ड नंबर 01 में शनिवार रात एक बाइक रिपेयरिंग सेंटर में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस हादसे में करीब पचास हजार रुपये मूल्य का सामान और ढाई हजार रुपये नकद जलकर राख हो गया. दुकानदार श्रवण कुमार ने बताया कि रात करीब आठ बजे वे दुकान बंद कर भोजन करने घर गए थे. भोजन के बाद जब वे दुकान पर लौटे तो देखा कि अंदर आग लगी हुई है. उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुकानदार के अनुसार, आग में एक छत पंखा, पांच टायर, एक कंप्रेसर मशीन, दुकान में रखे अन्य सामान और गल्ले में रखे 2,500 रुपये नकद जलकर नष्ट हो गए. वहीं एक हवा टंकी भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना को लेकर दुकानदार ने अंचलाधिकारी पिपरा को लिखित आवेदन देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

