सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के एनएच 327 ए सरायगढ़ गांव के पास शनिवार की दोपहर वार्ड 10 निवासी गजेंद्र साह के बिजली दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के संबंध बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगने के कारण दुकान में रखे बिजली के विभिन्न प्रकार के सामान जलकर राख हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना को लेकर पीड़ित गजेंद्र साह द्वारा अंचल कार्यालय और भपटियाही थाना को आवेदन दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

