– 10 लाख से अधिक संपत्ति का नुकसान सुपौल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 57.20 चौक के समीप सोमवार की रात करीब 11 बजे अचानक लगी आग में एक दर्जन से अधिक दुकानों और आवासीय घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही कई दुकानें और घर जल गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग तेजी से फैलती चली गई. आसपास की दुकानों व घरों में रखे सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गये. दुकानों में रखा किराना, कपड़ा, फर्नीचर, नकदी सहित अन्य कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया. इस घटना में 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बाल्टी, मोटर पंप और अन्य संसाधनों के सहारे आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की तीव्रता के सामने उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए. वहीं, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल, लोगों में आक्रोश स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला मुख्यालय से मात्र ढाई से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित घटना स्थल पर दमकल की गाड़ी को पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया. दमकल की देरी से पहुंचने के कारण लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों का कहना है कि यदि समय पर दमकल पहुंच जाती तो नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता था. बाद में दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे है. नुकसान का आकलन कर मिलेगा मुआवजा सीओ आनंद मंडल ने बताया कि आवासीय घरों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. प्रभावित परिवारों को सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

