प्रतापगंज. बाजार के गोल चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की रात हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. पीडित दुकानदार के अनुसार करीब छह लाख का सामान जल गया है. आग लगने का कारण बिजली के शॉट सर्किट बताया जा रहा है. मां पार्वती मशीनरी के प्रोपराइटर बीरेंद्र कुमार साह रोज की तरह अपनी दुकान रात्रि साढ़े सात बजे बंद कर घूमने चले गये. लगभग आठ बजे के आसपास लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख आग लगने की शंका से शोर मचाना शुरू कर दिया. साथ ही कुछ लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक को फोन से देकर आग की घटना को देख थाना को दमकल भेजने को कहा. इधर बंद दुकान के अंदर धधक रही आग को देख जमा भीड़ ने दुकान के एक शटर का ताला तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. अगल बगल के पड़ोसियों ने अपनी टंकी से पानी का छिड़काव कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दुकान का दूसरा शटर बंद होने से दुकान में रखा प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील सामान में आग ने विकराल रूप ले लिया. अंतत: घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष, दमकल कर्मी और लोगों द्वारा शटर का ताला तोड़ कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान के अंदर रखे मोबिल, प्लास्टिक पाइप सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

