22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, लूट लिए साढे उन्नीस हजार रुपये

जख्मी को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किया रेफर

जख्मी को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किया रेफर

त्रिवेणीगंज.

थाना क्षेत्र के बाजितपुर स्थित भुतही पुल के समीप अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 19 हजार 500 रुपये छीन लिया. गोली फाइनेंस कर्मी 26 वर्षीय चंदन कुमार के बायें कंधे में लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे घायल अवस्था में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में जख्मी युवक अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के पिठोरा वार्ड नंबर तीन निवासी समस्ता माइक्रो फाइनेंस कर्मी चंदन ने बताया कि बाजितपुर से कलेक्शन कर वापस उसी गांव में बबन कुमार के यहां संचालित फिनो पेमेंट बैंक के सीएसपी में जमा करने जा रहे थे. इसी दरम्यान काले रंग की बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पीछे से उसके बायें कंधे में गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिससे वह अनियंत्रित होकर बाइक लेकर गिर गए. जिसके बाद बाइक सवार हमलावर अपराधियों ने उसके पॉकेट से कलेक्शन का 19 हजार 500 रुपये छीनकर फरार हो गए. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि जख्मी को एक गोली बायें कंधे में लगी है. गोली अंदर ही फंसी हुई है. जख्मी को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि फाइनेंस कर्मी को पीछे से गोली मार कर जख्मी कर उस के पास से 19 हजार 500 रुपये छिनतई की घटना हुई है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें