लखीचंद साहू उच्च विद्यालय, सिमराही के मैदान में कुशवाहा स्वाभिमान रैली का आयोजन राघोपुर. लखीचंद साहू उच्च विद्यालय, सिमराही के मैदान में मंगलवार को कुशवाहा स्वाभिमान रैली का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता राजद नेता बैद्यनाथ मेहता ने की. रैली के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव रहे. कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में आमजन और राजद कार्यकर्ता डटे रहे, जिससे आयोजन में उत्साह की कोई कमी नहीं रही. रैली के माध्यम से राजद ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि वह आगामी चुनावों में कोसी और सीमांचल क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक पकड़ को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल, पूर्व मंत्री ललित यादव, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, रेणु कुशवाहा, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, एमएलसी अजय सिंह, व सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, युवा जिलाध्यक्ष अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव, प्रकाश यादव, भूप नारायण यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे. अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से है. कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल का इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. उन्होंने बताया कि राज्य के करीब 94 लाख परिवारों की मासिक आय महज 6000 रुपये है, जो सरकार की नाकामी को दर्शाता है. 20 साल से एक ही बीज बोने से खेत बंजर हो जाता है तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, अगर किसी खेत में 20 वर्षों तक एक ही बीज बोया जाए, तो वह खेत बंजर हो जाता है. अब समय आ गया है नया बीज बोने का. उन्होंने कहा कि अब जनता बदलाव चाहती है. हम नई सोच वाले नौजवान हैं और नया बिहार बनाना हमारा लक्ष्य है. तेजस्वी यादव ने प्रशासनिक तंत्र पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में अफसरशाही और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. आम जनता की आवाज को अनसुना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है जनता की ताकत को एकजुट करने की, ताकि एक मजबूत और न्यायप्रिय बिहार की नींव रखी जा सके. कहा कि सरकार वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश रच रही है, जिससे लोगों की नागरिकता और संपत्ति पर खतरा पैदा हो सकता है. तेजस्वी ने गिनाई उपलब्धियां तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उन्होंने 20 लाख नौकरियों की बात की थी, तो मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा था क्या अपने बाप के घर से दोगे, लेकिन राजद के सत्ता में आने के बाद 05 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सिर्फ घोषणाओं की नकल कर रही है हमने 20 लाख नौकरियों की बात की, तो इन्होंने एक करोड़ की घोषणा कर दी. हमने मुफ्त बिजली की बात की, तो इन्होंने 100 यूनिट मुफ्त का वादा कर दिया. तेजस्वी यादव ने अपनी भावी सरकार की योजनाओं की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राजद की सरकार बनने पर ””माय बहन सम्मान योजना”” के तहत हर महिला को 2,500 मासिक सहायता दी जाएगी. कोसी डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन कर समग्र क्षेत्रीय विकास की योजना बनाई जाएगी. हर पंचायत में मक्का भंडारण केंद्र की स्थापना होगी ताकि मक्का उत्पादक किसानों को उचित मूल्य व संरक्षण मिल सके. कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त जोश मंगलवार को सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली में मौसम की मार भी लोगों के हौसले को नहीं डिगा सकी. तेज बारिश के बावजूद भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता, समर्थक और आमजन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सुनने के लिए मैदान में डटे रहे. मुसलाधार बारिश के बाद भी समर्थक माथे पर कुर्सी रखकर उन्हें सुनते रहे. रैली में राजद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. कार्यकर्ता सिर पर पार्टी का गमछा और हाथों में झंडा लिए तेजस्वी यादव के समर्थन में लगातार नारे लगा रहे थे. बारिश के बावजूद मैदान में डटे रहकर उन्होंने अपने नेता के प्रति अटल विश्वास और प्रतिबद्धता का परिचय दिया. कुशवाहा समाज की यह रैली न केवल सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बनी, बल्कि यह भी दर्शाया कि जनता अब अपनी आवाज बुलंद करने के लिए तैयार है. तेजस्वी यादव ने समाज के लोगों से राजनीतिक सजगता और सामाजिक न्याय की लड़ाई में भागीदार बनने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

