12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवानिवृत्त एसआई व चौकीदार को दी गयी विदाई

समारोह की अध्यक्षता एसडीपीओ विपिन कुमार ने की

त्रिवेणीगंज. सेवानिवृत एसआई व चौकीदार के सम्मान में त्रिवेणीगंज थाना में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. समारोह की अध्यक्षता एसडीपीओ विपिन कुमार ने की. उन्होंने एसआई सुदर्शन झा को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने चौकीदार नागेश्वर पासवान को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. एसडीपीओ ने कहा कि सुदर्शन झा का कार्यकाल सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने पूरे सेवा काल में न केवल अनुशासन का पालन किया, बल्कि एक भी विभागीय कार्रवाई का सामना नहीं किया. सेवानिवृत्त एसआई श्री झा ने अपने संबोधन में कहा कि नौकरी के अंतिम क्षण में उन्हें त्रिवेणीगंज थाना में जो स्नेह और सहयोग मिला, उसे वह कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने सभी सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया. चौकीदार नागेश्वर पासवान के सेवाभाव और ईमानदारी की भी सभी ने सराहना की. कार्यक्रम के अंत में सभी ने सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वस्थ और स्वर्णिम भविष्य की कामना की. समारोह में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मंडल, निधि गुप्ता, पीटीसी सन्नी कुमार, मुंशी अजय कुमार, दीपू मंडल, सुभाष कुमार, जितेन्द्र कुमार, आलम, सलमान, शैलेन्द्र कुमार, मुखिया पांडव पासवान, पूर्व मुखिया बुंदेल पासवान समेत पुलिस के सभी जवान एवं चौकीदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel