सरायगढ. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर दाहुपट्टी गांव के डॉ उपेंद्र कुमार के आवासीय परिसर में, नारायणपुर रेलवे हॉल्ट परिसर, सरायगढ़ गांव सहित विभिन्न जगहों पर मूर्ति स्थापित कर श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना किया गया. कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया. कृष्णाष्टमी पूजा को लेकर पूजा अर्चना करने के लिए सुबह से ही महिला और पुरुष भक्तों की काफी भीड़ जुटी रही. जहां पूजा गांव के अभिभावक और बच्चों ने मूर्ति का दर्शन किए. श्री कृष्ण भगवान जन्मोत्सव को लेकर डॉ उपेंद्र कुमार ने कहा कि श्री कृष्ण ऐसे ईश्वर है, जो सभी कलाओं से परिपूर्ण हैं. उन्होंने अपनी बाल लीलाओं से संपूर्ण विश्व को प्रेम व शांति का संदेश दिया. आयोजित मेले को लेकर भव्य रूप से पंडाल व आकर्षक ढंग से लाईटिंग की व्यवस्था कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

