13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम की बेरूखी देख किसानों के चेहरे मुरझाये

तेज धूप की वजह से खेतों में दरार पड़ने लगा.

– जिले में धान बिचड़ा कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण, रोपनी में मात्र 20 प्रतिशत हुई प्रगति सुपौल जिले में इस वर्ष धान की खेती को लेकर बिचड़ा कार्य भले ही लक्ष्य के 100 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, लेकिन रोपनी की स्थिति काफी पीछे चल रही है. अब तक जिले भर में धान रोपनी का औसत केवल 20.18 प्रतिशत ही हो सका है, जो किसानों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. मौसम की बेरूखी देख किसानों को भविष्य की चिंता सताने लगी है. अन्नदाता कहते हैं कि अगर इसी तरह का मौसम रहा तो इस वर्ष लोग दाने-दाने को मोहताज हो जायेंगे. किसान बताते हैं कि इस बार मौसम के बेरुखी ने किसानों का कमर तोड़ दिया है. तेज धूप की वजह से खेतों में दरार पड़ने लगा. जिसके बाद खेतों में पंपसेट व मोटर के सहारे पानी देना पर रहा है. कहा कि अगर इसी तरह मौसम रहा तो आने वाले समय में साधारण किसान के लिए खेती बाड़ी करना काफी मुश्किल हो जायेगा. आकड़े पर एक नजर धान बिचड़ा लक्ष्य – 01 लाख 12 हजार 446 हेक्टेयर धान बिचड़ा उपलब्धि – 01 लाख 12 हजार 446 हेक्टेयर (100 प्रतिशत) धान रोपनी लक्ष्य – 01 लाख 12 हजार 446 हेक्टेयर धान रोपनी उपलब्धि – 22 हजरी 693.65 हेक्टेयर (20.18 प्रतिशत) प्रखंडवार प्रदर्शन प्रखण्ड का नामबिचड़ा उपलब्धि (प्र.)रोपनी लक्ष्य (हे.)रोपनी उपलब्धि (हे.)उपलब्धि (प्र.) बसंतपुर 100% 8,388.6 2,936.01 35% छातापुर 100% 15,567.2 3,891.80 25% किशनपुर 100% 8,714.2 1,307.13 15% मरौना 100% 7,428.3 1,411.38 19% निर्मली 100% 5,108.4 1,277.10 25% पिपरा 100% 9,053 1,357.95 15% प्रतापगंज 100% 6,488.9 519.11 08% राघोपुर 100% 10,074.9 3,022.47 30% सरायगढ़ 100% 5,211.34 1,042.27 20% सुपौल 100% 18,890.91 2,833.64 15% त्रिवेणिगंज 89.28%17,520.25 2,628.04 15% प्रतापगंज व किशनपुर में रोपनी की प्रगति धीमी त्रिवेणिगंज में जहां बिचड़ा की उपलब्धि 89.28 प्रतिशत रही, वहीं प्रतापगंज और किशनपुर में रोपनी की प्रगति सबसे कम (8 प्रतिशत और 15 प्रतिशत) दर्ज की गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की अनियमितता, पानी की कमी और खेतों में नमी की कमी जैसी वजहों से रोपनी में देरी हो रही है. हालांकि कृषि विभाग का मानना है कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो अगले दो सप्ताह में रोपनी का कार्य तेजी से बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel