सुपौल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संपूर्ण देश में 22 नवंबर से 14 दिसंबर तक व्यापक गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सुपौल नगर के नगर कार्यवाह केशव राज, रंजन कुमार, नलिन जायसवाल, विकास कुमार, अजय चौधरी, राजा, सालीन कुमार, डॉ राजा सिंह, जिला प्रचारक राहुल राज देव के साथ कई स्वयंसेवकों ने नगर में गृह संपर्क किया. इस अवसर पर प्रत्येक घरों में एक पत्रक व पुस्तक का वितरण किया गया. इस अभियान के तहत स्वयंसेवकों की टोली बस्ती स्तर पर सभी वार्डों के सभी घरों में व परिवारों तक पहुंचकर उनको आरएसएस के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ पत्रक और पुस्तक उपलब्ध करा रहे हैं. स्थानीय निवासियों को संघ की 100 वर्षों की यात्रा उपलब्धियों व सामाजिक सेवा कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. मौके पर नगर कार्यवाह केशव राज ने बताया कि इस दौरान व्यक्ति निर्माण की पद्धति राष्ट्र की अवधारणा, संघर्ष काल, सेवा कार्य जैसे विषयों के साथ ही शताब्दी वर्ष के निमित्त समाज परिवर्तन के पांच विशिष्ट क्षेत्रों में सहयोगी बनाने आदि पर चर्चा किया जाता है. जिसमें पंच परिवर्तन के पांच विषय सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन, कुटूंब प्रबंधन, स्व आधारित जीवन शैली, नागरिक कर्तव्य बोध आदि पर चर्चा की जाती है. स्वयंसेवकों की टोली बस्ती स्तर के सभी वार्डों के प्रत्येक घरों व परिवारों तक पहुंच कर उनको आरएसएस के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ पत्रक और पुस्तक उपलब्ध करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

