सरायगढ़. भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दरबार की अध्यक्षता राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने की. जनता दरबार में अधिकारियों की उपस्थिति में जमीन संबंधी विभिन्न मामलों की गहनता से जांच कर समाधान किया गया. राजस्व अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि जनता दरबार में दोनों पक्षों की कागजातों की बारीकी से जांच के बाद चार मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. साथ ही सात नए मामलों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आपसी सहमति और आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में फिलहाल निष्पादन संभव नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े छोटे-छोटे मामलों को पंचायत स्तर पर आपसी सहमति से सुलझाना अधिक व्यावहारिक और कारगर होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्थानीय स्तर पर बैठकर आपसी समझ के जरिए मामलों का समाधान करें, ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया का समय बच सके. जनता दरबार में थानाध्यक्ष संजय कुमार दास, एएसआई विनय कुमार, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार और नवीन ठाकुर के अलावा कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है