9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी मनुष्य को गुरु की करनी चाहिए भक्ति : रौशन बाबा

दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सत्संगप्रेमी शामिल हुए

छातापुर. प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत स्थित कैनजारा गांव में गुरुवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में संतमत सत्संग सह प्रवचन का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी के आवास पर गत वर्ष की भांति आयोजित कार्यक्रम में लगुनिया आश्रम के रौशन बाबा सहित कई साधु संतों का आगमन हुआ. वहीं दो सत्रों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सत्संगप्रेमी शामिल हुए. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, डॉ सरयुग सरदार एवं प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने आगत संत महात्माओं का सम्मानपूर्वक स्वागत किया. इस अवसर पर सत्संगप्रेमी एवं आगंतुकों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया था. प्रातःकालीन सत्र में रौशन बाबा ने सभी से गुरु के सानिध्य में रहकर जीवन को सार्थक बनाने का अनुरोध किया. कहा कि प्रत्येक मानव तनधारी के जीवन में गुरु का स्थान अतिआवश्यक है. गुरु ही जीवन जीने की सच्ची कला सिखाते हैं. गुरू कृपा एवं उनके बताये रास्ते में चलकर मनुष्य सच्चा सुख और आनंद प्राप्त कर सकता है. इसलिए प्रत्येक मनुष्य को गुरु की भक्ति करनी चाहिए. दोनों सत्र के दौरान सत्संग भजन के अलावे स्तुती विनती व आरती की गई. कार्यक्रम में बिजेंद्र बाबा,अरूण बाबा जगदेव बाबा, सुरेश गवैया, देवन गवैया सहित सत्संग प्रेमी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel