10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नंप सिमराही में वार्डवासियों के बीच डस्टबिन वितरित

नगर पंचायत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने की चल रही पहल : कार्यपालक पदाधिकारी

– नगर पंचायत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने की चल रही पहल : कार्यपालक पदाधिकारी राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही में रविवार से स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ. जिसका उद्देश्य नगर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाना है. डस्टबिन वितरण की शुरुआत नगर के वार्ड संख्या 13 से की गई. वार्ड पार्षद गोपीकांत झा ने स्वयं उपस्थित रहकर वार्डवासियों को डस्टबिन भेंट किए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी दिनचर्या का हिस्सा बननी चाहिए. प्रत्येक घर में डस्टबिन होने से कूड़े-कचरे को उचित स्थान पर एकत्रित करने में मदद मिलेगी, जिससे गलियों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित हो सकेगी. कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा यह पहल ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत चलाई जा रही है. इसका मकसद है कि हर घर में कचरे के लिए एक निर्धारित जगह हो, ताकि खुले में कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही प्रत्येक वार्ड में डस्टबिन पहुंचाकर नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. डस्टबिन वितरण का कार्य वार्ड नंबर 13 के बाद अन्य वार्डों में भी तेजी से शुरू कर दिया गया. यह कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से नगर पंचायत के सभी वार्डों में संचालित किया जाएगा. ताकि पूरे नगर को डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध हो सके. कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के सफाई निरीक्षक, सफाईकर्मी, अन्य पदाधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. लोगों में इस पहल को लेकर उत्साह देखा गया और उन्होंने नगर पंचायत की इस योजना की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel