राघोपुर. नगर पंचायत सिमराही स्थित एसआर शिक्षा सम्राट स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र डॉ विवेक आनंद ने एक बार फिर अपनी उपलब्धियों से पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है. बायसी निवासी मिथिलेश मिश्र के पुत्र डॉ विवेक आनंद ने पीएमसीएच से एमबीबीएस पूरा करने एवं हाल में ही एम्स पटना में रेजीडेंट डॉक्टर चयन परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने के पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नीट-पीजी परीक्षा में पूरे देश में 55वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का मान बढ़ाया है. अपने होनहार छात्र की निरंतर सफलताओं से आह्लादित विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए यह अपार हर्ष का विषय है कि ऐसा प्रतिभावान छात्र इस विराट विद्यालय परिवार का हिस्सा रहा है. विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने कहा कि अपने होनहार विद्यार्थी की सफलता से हम उत्साहित हैं. भविष्य में ऐसे सफल छात्र करियर मार्गदर्शन के माध्यम से वर्तमान पीढ़ी को संवारने का कार्य करेंगे. विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने कहा कि जल्द ही विद्यालय प्रशासन द्वारा डॉ विवेक आनंद के स्वागत हेतु एक भव्य सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र की इस सफलता पर सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण भी खासे उत्साहित दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

