– आउट सोर्सिंग एजेंसी माह दिसंबर के भुगतान में 70 प्रतिशत कटौती का निर्देश वीरपुर. डीएम सावन कुमार बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. लगभग एक घंटे के निरीक्षण के दौरान डीएम श्री कुमार ने विभिन्न विभागों जैसे प्रसव कक्ष, आपातकालीन विभाग, दवा वितरण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, चिकित्सक ओपीडी, वीटल कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा साफ सफाई पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई. उक्त परिपेक्षय में आउट सोर्सिंग एजेंसी के माह दिसंबर के कुल भुगतान का 70 प्रतिशत राशि के कटौती का निर्देश दिया गया. आपातकालीन कक्ष में कार्यरत जीएनएम उमा कुमारी के कार्यकलाप पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन क़ो निदेशित किया गया. ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में साफ सफाई का कार्य चौहान एजेंसी सोसाइटी के द्वारा किया जाता रहा है. जिसके भुगतान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्थापना क्लर्क को फटकार लगाई. वहीं सिविल सर्जन से इसके निलंबन पर कार्रवाई करने की बात कही. निरीक्षण के दौरान रोस्टर के अनुरूप सभी कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई. जिसमें सभी कर्मी जांचोपरान्त अपने अपने कार्य स्थल पर उपस्थित पाए गए. पूछे जाने पर डीएम श्री कुमार ने कहा कि औचक निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान डॉ अमित कुमार अनुपस्थित थे. आपातकालीन सेवा में नर्सिंग एएनएम को सस्पेंड करने का विभाग को निर्देश दिया गया है. रोगी ठंड से कांप रहे थे. जबकि एएनएम आग सेक रही थी. अनुमंडल अस्पताल की साफ सफाई क़ो लेकर प्रबंधक क़ो निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ सीएस डॉ ललन कुमार ठाकुर, अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर डॉ अर्जुन चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

