– गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का डीएम सावन कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बसंतपुर बीपीआरओ देश कुमार यादव के अलावे विभागीय एसडीओ कुंदन कुमार मौर्य के साथ साथ निर्माण एजेंसी के कर्मी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ली और निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया, ताकि पंचायत सरकार भवन की तैयारी के बाद स्थानीय पंचायत के लोगों क़ो इसकी सुविधा मिल सके. निरीक्षण के बाबत जानकारी देते हुए बसंतपुर प्रभारी बीपीआरओ देश कुमार यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ससमय कार्य को पूरा करने और कार्य को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. कार्य स्थल पर मजदूरों की संख्या कम दिखी. जिस पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई. मजदूरों की संख्या को बढ़ाने एवं दैनिक प्रतिवेदन कार्यालय को देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

