13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीएम ने शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ के एप पर फार्म अपलोड करके भी देखे

छातापुर. डीएम सावन कुमार शनिवार को प्रखंड क्षेत्र पहुंचे और दो विद्यालय में बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मध्य विद्यालय रतनसार व मध्य विद्यालय कटही में डीएम के साथ बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सुपरवाइजर, बीएलओ, सहायक बीएलओ, तकनीकी टीम बैठक में शामिल थे. डीएम ने दक्ष शिक्षक की तरह सभी को पुनरीक्षण कार्य की बारीकियों को समझाया, वहीं मतदाता के सत्यापन व हस्ताक्षर के साथ फार्म संकलन से लेकर एप पर अपलोड करने के सरल तरीकों की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सभी बीएलओ के एप पर फार्म अपलोड करके भी देखे. विद्यालय भवन में कभी बैंच पर बैठकर तो कभी खडे़ होकर समझाते देख सभी उपस्थित कर्मी सादगी भरे भावों से ओतप्रोत नजर आ रहे थे. इस दौरान डीएम ने सभी बीएलओ से शनिवार को दो सौ फार्म कंप्लीट कर एप पर अपलोड करना सुनिश्चित करने को कहा. वहीं बीएलओ इसीआई एप पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की महत्ता को बताते निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की हिदायत भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel