9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम व एसपी ने सीमावर्ती इलाके में चल रहे कार्यों का लिया जायजा, दिये कई निर्देश

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता स्वीकार्य नहीं होगा

वीरपुर. नव वर्ष 2026 के अवसर पर जिले में विकास कार्यों की प्रगति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस महत्वपूर्ण स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत वीरपुर कोसी बैराज क्षेत्र से की गई. जहां कोसी लिंक परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान भेंगाधार के 0.0 किलोमीटर से चल रहे कार्यों का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना की प्रगति, गुणवत्ता एवं तकनीकी मानकों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी, अभियंताओं एवं कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया. कहा कि कोसी लिंक परियोजना सिंचाई, जल प्रबंधन और क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता स्वीकार्य नहीं होगा. उन्होंने नियमित निगरानी और समन्वय के साथ कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. इसके उपरांत नव वर्ष के अवसर पर संभावित भीड़ एवं सीमा क्षेत्र में आवागमन को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा वीरपुर तथा भीमनगर स्थित भारत–नेपाल सीमा के बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाहनों एवं आम नागरिकों की आवाजाही की स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारियों, पुलिस बल एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पदाधिकारियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, सघन जांच सुनिश्चित करने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नव वर्ष के दौरान जिले में शांति, सुरक्षा और सुचारु आवागमन बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. पुलिस अधीक्षक ने भी सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी वीरपुर, कोसी–मेची लिंक परियोजना से जुड़े अभियंता एवं संवेदक, तथा संबंधित प्रशासनिक, पुलिस एवं एसएसबी के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन विकास कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel