15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व महाअभियान के तहत परमानंदपुर पंचायत में जमाबंदी प्रपत्र का वितरण

कई रैयतों का कहना था कि अब तक सभी लोगों को प्रपत्र नहीं मिल पाया है

वीरपुर. पूरे बिहार में 16 अगस्त से शुरू हुआ राजस्व महाअभियान 20 सितंबर तक चलेगा. इसी कड़ी में बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर रैयतों को जमाबंदी प्रपत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बुधवार को परमानंदपुर पंचायत भवन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में रैयत पहुंचे और जमाबंदी प्रपत्र प्राप्त किए. हालांकि कई रैयतों का कहना था कि अब तक सभी लोगों को प्रपत्र नहीं मिल पाया है. स्थानीय रैयत सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में फिलहाल उन्हीं रैयतों को प्रपत्र दिया जा रहा है जिनकी जमाबंदी ऑफलाइन दर्ज है. पंचायत के राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार ने बताया कि जमाबंदी पंजियों की डिजिटलाईज कॉपी रैयतों को दी जा रही है. लोग इसे अपने मूल अभिलेख से मिलाकर देखेंगे. यदि किसी तरह की त्रुटि सामने आती है तो उसका समाधान शिविर के माध्यम से किया जाएगा. इस अवसर पर कार्यपालक सहायक मो अब्बास, रोजगार सेवक दिलीप कुमार, विकास मित्र प्रकाश राम, आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी व मीणा देवी, गंगा प्रसाद मेहता, रामानंद मेहता, मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा, फूलदेव मेहता और संजय राम समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel