राघोपुर. नव वर्ष 2026 के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित दो प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों बरदराज पेरूमल विष्णुपद मंदिर तथा धरहरा स्थित बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी. भगवान विष्णु और भगवान शिव के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचे. जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा. दक्षिण भारतीय वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना माने जाने वाले बरदराज पेरूमल विष्णुपद मंदिर को नव वर्ष के अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया था. मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंदिर के प्रधान पुजारी महावीर स्वामी ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना और भव्य आरती का आयोजन किया गया. विशेष भोग की थी व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए विशेष भोग की भी व्यवस्था की गई थी. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली. भक्तों ने भगवान विष्णु की भव्य प्रतिमा के दर्शन किए और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया. मंदिर के आसपास लगे बाजारों में भी रौनक रही. फास्ट फूड, पूजा सामग्री, खिलौने और हस्तशिल्प की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई. जिससे स्थानीय दुकानदारों में उत्साह नजर आया. इधर, धरहरा स्थित बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर में भी नव वर्ष पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुबह चार बजे ही मंदिर के पट खोल दिए गए थे. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव का जलाभिषेक और दर्शन करते रहे. हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया. मंदिर कमेटी के सचिव संजीव यादव ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर बाबा के शिवलिंग का विशेष शृंगार किया गया है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके साथ ही मंदिर परिसर में नवाह पाठ और अष्टयाम कीर्तन का आयोजन शुरू किया गया है, जो आगामी 10 जनवरी तक चलेगा. मंदिर के समीप लगे मीना बाजार में भी खासा उत्साह देखने को मिला. बच्चों और महिलाओं ने बाजार का जमकर आनंद लिया और पूजा सामग्री सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

