सरायगढ़. विकासशील इंसान पार्टी की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को सरायगढ़ पंचायत में जिला अध्यक्ष विजेंद्र मुखिया की अध्यक्षता में उनके निज आवास पर आयोजित की गई. बैठक का मुख्य एजेंडा 26 अगस्त को आयोजित होने वाली वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी रहा. बैठक में निर्णय लिया गया कि वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरेंगे. इस दौरान वीआईपी पार्टी के सुपौल कार्यक्रम प्रभारी भोगी सहनी ने कहा कि हजारों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे. जिला अध्यक्ष विजेंद्र मुखिया ने कहा कि मतदाता के अधिकार की लड़ाई के लिए वीआईपी पार्टी पूरी मजबूती से खड़ी है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा सुपौल हुसैन चौक से शुरू होकर थाना चौक, मलिक चौक, महावीर चौक, गांधी मैदान, लोहिया चौक, बस स्टैंड, डिग्री कॉलेज होते हुए किशनपुर और भपटियाही बाजार तक निकाली जाएगी. इस दौरान जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. बैठक में पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया. इस मौके पर वीआईपी पार्टी के प्रधान महासचिव गिरधारी मुखिया, युवा जिला अध्यक्ष साजन मुखिया, प्रखंड अध्यक्ष शंभू मुखिया, अर्जुन मुखिया, शिवकुमार मुखिया, शिवम मुखिया, रामकुमार मुखिया, रामचंद्र मुखिया, राजकुमार मुखिया, शत्रुघ्न मुखिया, वीरेंद्र मुखिया, राजेश मुखिया, रमेश मुखिया, प्रमोद मुखिया, अरुण मुखिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

