15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्वाचक सूची पुनरीक्षण की प्रगति पर उप निर्वाचन आयुक्त ने की समीक्षा

सुपौल जिले के 05 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1594 मतदान केंद्र हैं,

– 01 लाख 83 हजार 322 मतदाताओं के अपलोडिंग का हो चुका है कार्य सुपौल भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन आयुक्त को जिले के अंतर्गत आने वाले सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि सुपौल जिले के 05 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1594 मतदान केंद्र हैं, जहां 16 लाख 40 हजार 664 मतदाता पंजीकृत हैं. समीक्षा के दौरान गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रहण की वर्तमान स्थिति से उप निर्वाचन आयुक्त को अवगत कराया. बैठक के दौरान उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और पारदर्शी बनाने पर बल दिया. पांच विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा पुनरीक्षण कार्य जिले के 41 निर्मली, 42 पिपरा, 43 सुपौल, 44 त्रिवेणीगंज (अजा), एवं 45छातापुर में हो रहे पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. जिले के कुल 1594 मतदान केंद्रों पर 16 लाख 40 हजार 664 निर्वाचकों से संबंधित गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की स्थिति का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. जिले में अब तक 01 लाख 83 हजार 322 मतदाताओं का अपलोडिंग का कार्य पूरा हो चुका है. विधानसभा वार प्रगति विधानसभा टोटल बुथ मतदाता अपलोडिंग निर्मली 324 03 लाख 22 हजार 804 37 हजार 768 पिपरा 312 03 लाख 22 हजार 191 41 हजार 621 सुपौल 320 03 लाख 18 हजार 156 39 हजार 481 त्रिवेणीगंज 303 03 लाख 21 हजार 571 32 हजार 548 छातापुर 335 03 लाख 55 हजार 942 31 हजार 904 सबसे अधिक पिपरा व सबसे कम छातापुर का है प्रगति जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चलाये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य तेजी से कराया जा रहा है. अब तक के आकड़ों के अनुसार सबसे अधिक पिपरा विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया गया है. उक्त विधानसभा क्षेत्र में अब तक 41 हजार 621 मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य पूरा हो चुका है. जबकि सबसे कम छातापुर विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण का कार्य हो सका है. उक्त विधानसभा क्षेत्र में अब तक 31 हजार 904 मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य पूरा किया गया है. गहन पुनरीक्षण कार्य का उप निर्वाचन आयुक्त ने किया निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने सोमवार को सुपौल जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर सिरे पंचायत में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कुमार ने कोसी तटबंध के भीतर स्थित मतदान केंद्र संख्या 216 एवं 217 (उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, गोपालपुर सिरे) का दौरा किया. उन्होंने मतदान केंद्र स्तर के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं स्कैनिंग कार्य की बारीकी से समीक्षा की. इस दौरान उप निर्वाचन आयुक्त ने पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनसे गहन पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहभागिता की अपील की, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और भी सुदृढ़ हो सके. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता एवं अद्यतनता में आमजन की भागीदारी बेहद आवश्यक है. निरीक्षण के दौरान कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर डीएम सावन कुमार, एसपी शरथ आरएस, डीडीसी सारा अशरफ, एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, अवर निर्वाची पदाधिकारी कमलेश कुमार, बीडीओ ज्योति गामी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel