8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ मोमिता के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग

लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द हत्यारों का पता कर उसे फांसी की सजा सुनाई जाय

राघोपुर. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते रेजिडेंट डॉक्टर मोमिता देवनाथ की हत्या के विरोध में जहां देशभर में लोगों के बीच आक्रोश दिख रहा है, वहीं इसे लेकर मंगलवार की देर संध्या सिमराही बाजार में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर के लोगों ने डॉ मोमिता को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोगों ने दो मिनट का मौन रखते हुए उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया. सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि यह एक दिल दहला देने वाली और दिल को झकझोर देने वाली हृदयविदारक घटना है. इस घटना से पूरे देश के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द हत्यारों का पता कर उसे फांसी की सजा सुनाई जाय. मौके पर प्रो बैद्यनाथ भगत, दिलीप पूर्वे, ललित जायसवाल, उमेश गुप्ता, चंदू दास, विनीता देवी, मो अकरम, बसंत भगत, रिंकू भगत, गुड्डू गुप्ता, बबलू सादा, श्याम सरदार, विजय मंडल, राजकुमार पौद्दार, प्रमोद साह, मो सलाउद्दीन, नंदू साह, प्रशांत वर्मा, अविनाश चौधरी, अविनाश पासवान, गोविंद, आदित्य, रवि गुप्ता, मो अरमान, अमित पूर्वे, मयंक गुप्ता, बिंदी गुप्ता, कन्हैया दास, दुर्गा पौद्दार, हेमंत गुप्ता, राकेश पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें