वीरपुर. प्रखंड कांग्रेस कमेटी बसंतपुर के तत्वावधान में बुधवार को कांग्रेस मैदान परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. जहां कार्यकर्ताओं ने स्व राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि राजीव गांधी का जन्म वर्ष 1944 में हुआ था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा कुलीन बोर्डिंग संस्थान में हुआ था. वर्ष 1991 में आज ही के दिन एक आत्मघाती बम विस्फोट में उनकी मौत हो गई. उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया. आयोजित कार्यक्रम के मौके पर शमशेर आलम, अनीश अख्तर, अमरनाथ झा, प्रेम गुप्ता, विनोद कुमार, संतोष गुप्ता, विनोद गुप्ता, देव नारायण मंडल, रीत नारायण साह, मनोज पंडित आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

