14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर डीडीसी ने की समीक्षा बैठक, फील्ड में जाकर किया निरीक्षण

बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर, पंचायत सचिव समेत संबंधित कर्मियों ने भाग लिया

निर्मली. प्रखंड के डगमार स्थित पंचायत सरकार भवन में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शनिवार को उप विकास आयुक्त सारा अशरफ ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक भी पात्र मतदाता एम्यूरेशन फॉर्म भरने से वंचित न रहे तथा निर्वाचन आयोग द्वारा तय समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं. बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर, पंचायत सचिव समेत संबंधित कर्मियों ने भाग लिया. उप विकास आयुक्त ने सभी से मतदाता सूची अद्यतन कार्य की प्रगति की जानकारी ली और फील्ड में जाकर कार्यों के जमीनी निरीक्षण की बात कही. इस अवसर पर निर्मली की प्रखंड विकास पदाधिकारी आरुषि शर्मा भी मौजूद रही. उन्होंने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है. बीडीओ ने बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे करने और हर पात्र मतदाता से फॉर्म भरवाकर समय पर सिस्टम में एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद डीडीसी सारा अशरफ ने स्वयं डोर-टू-डोर जाकर पुनरीक्षण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय मतदाताओं, पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों से सीधी बातचीत कर फीडबैक लिया. उन्होंने कहा कि, मतदाता सूची पुनरीक्षण एक महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, इसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है. हर पात्र व्यक्ति का नाम सूची में जुड़ना सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि एम्यूरेशन फॉर्म के 11 कॉलमों में से किसी एक वैध प्रमाण पत्र के आधार पर नामांकन किया जा सकता है. साथ ही यह भी अपील की कि स्थानीय स्तर पर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि कोई भी मतदाता इससे वंचित न रह जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub