प्रभात फॉलोअप त्रिवेणीगंज. कुमोद कुमार यादव की आत्महत्या के मामले में उसके पिता थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत के पकड़ी गांव वार्ड नंबर 17 निवासी विशुनदेव यादव ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें अपनी पुतोहू चंदा कुमारी को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में पिता ने कहा है कि उसका पुत्र कुमोद कुमार यादव अपनी पत्नी चंदा कुमारी के साथ राजकुमार यादव के लतौना उत्तर वार्ड नंबर 18 स्थित भाड़े के मकान में लगभग दो वर्षों से रहता था. बुधवार को पुत्र कुमोद की एक रूम में बंद कर फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी. इस घटना की जानकारी पड़ोसी ने दी. इसके बाद पुत्र को देखने पहुंचे तो देखा कि वह एक दुपट्टे में लटका हुआ मृत पड़ा था. बहू चंदा कुमारी भी पुत्र के साथ में थी. पीड़ित पिता ने दर्ज केस में कहा है कि मेरी पुतोहू चंदा कुमारी ने ही मेरे पुत्र कुमोद कुमार की हत्या की है. जिस रूम में मेरे पुत्र की लाश थी, वह रूम अंदर से बंद था. मेरी पुतोहू भी अंदर में ही थी, लेकिन उसने घटना की जानकारी नहीं दी. इस संबंध में एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतक की पत्नी आरोपित चंदा कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन रूप से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है