छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह दो घंटे हुई झमाझम बारिश से निचले इलाके में जल जमाव हो गया है. वहीं मुख्यालय स्थित एस एच 91 में कई जगहों पर जलजमाव से आमलोगों को आवागमन में समस्या उत्पन्न हो गई है. इधर इलाके के किसानों की मानें तो मूंग सहित दलहन की फसल को बारिश से व्यापक नुकसान पहुंचा है. वहीं जूट की फसल को फायदा हुआ है. जबकि खेत में तैयारी हेतू रखे गये मकई फसल भींग जाने से दाना को क्षति पहुंचने की बात सामने आ रही है. हालांकि अधिकांश किसानों ने मकई फसल तैयार कर लिया है. इधर मुख्यालय बाजार में ब्लॉक चौक, राजस्व कचहरी चौक, धर्मशाला चौक, मुख्य बाजार, वार्ड 16 सहित कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. बाजार वासियों ने बताया कि मानसून की शुरुआत में ही मुख्यालय में जलजमाव की स्थिति बन गई है. आगे के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो सकती है. जल निकासी के लिए हाईवे के दोनों किनारे अर्धनिर्मित नाला जी का जंजाल बना हुआ है. जल निकासी के उचित प्रबंधन की दिशा में प्रशासनिक उदासीनता से मुख्यालय वासियों को नारकीय स्थिति झेलनी पड़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है