15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, फूल बरसाकर किया गया स्वागत

हाथ में तिरंगा थामे मंत्री श्री बबलू सहित शामिल सैकड़ों लोग जयकारे लगा रहे थे

छातापुर. स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के नेतृत्व में रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. प्रखंड के महद्दीपुर बाजार से भव्य रूप से निकाली गई तिरंगा यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हाथ में तिरंगा थामे मंत्री श्री बबलू सहित शामिल सैकड़ों लोग जयकारे लगा रहे थे. भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से इलाके के लोग राष्ट्रभक्ति में सराबोर दिखे. तिरंगा यात्रा महद्दीपुर बाजार से निकलकर इंदरपुर, मोहनपुर, कटहरा, मकुरजा हाट, ग्वालपाडा, सोहटा, गिरिधरपट्टी, महम्मदगंज, चरणे, तमुआ बाजार, राजेश्वरी पूर्वी, राजेश्वरी पश्चिमी, घीवहा, डहरिया, लक्ष्मीपुर खूंटी के रास्ते मुख्यालय बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पहुंची. तिरंगा यात्रा के दौरान जगह जगह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मंत्री सहित शामिल लोगों का स्वागत व अभिवादन किया गया. खासकर सोहटा पंचायत में पूर्व मुखिया जवाहर सिंह के द्वारा जेसीबी से फूल बरसाकर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया. इस मौके पर मंत्री श्री बबलू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा निकलने से लोग काफी उत्साहित हैं. हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोगों ने तिरंगा यात्रा का जगह जगह स्वागत किया है. वे तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों के घर व दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने निकले हैं. बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार द्वारा सभी क्षेत्रों में किये गए विकास से आमजनों में काफी उत्साह है. पेंशन राशि में करीब तीन गुणा बढ़ोतरी, 125 यूनिट तक फ्री बिजली सहित जनकल्याण की विविध योजनाओं से लोगों को सीधा फायदा पहुंच रहा है. बताया कि छातापुर का इलाका जितना पिछड़ा हुआ था उतना ही आगे बढ़ गया है. कोशी कमिश्नरी में अब छातापुर का स्थान सम्मानजनक स्थिति में है. बताया कि सरकार ने सभी पंचायत में उच्च माध्यमिक स्कूल स्थापित कर पर्याप्त संख्या में कुशल व अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति की है. कई हाई स्कूल को प्लस टू में अपग्रेड किया गया है. इन शिक्षण संस्थानों से इलाके के छात्र समुचित शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ रहे हैं. बताया कि सरकार के द्वारा अब सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा भी कर दी गई है. तिरंगा यात्रा में पवन हजारी, गौरीशंकर भगत, उप मुखिया मो मुस्तफा, शिव कुमार भगत, सूरजचंद्र प्रकाश, प्रशांत उर्फ काली झा, शंकर सहनी, सत्यप्रकाश, डा अजय कुमार आनंद, मोती अहमद, शंभू कुमार सिंह, मदन श्रीवास्तव, उपेंद्र शर्मा, हरेराम चौधरी, राजा सिंह बब्बू, संजीव पासवान, जगदीश दास, सरयूग मंडल, धर्मेंद चौधरी, प्रो अनिल राउत, पंकज सिंह, ओमप्रकाश मंडल, सीरज श्रीवास्तव मुख्य रूप से थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel