चालक-उपचालक गिरफ्तार सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने सोमवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 27 पर झाझा गांव के पास मांस से लदे एक डीसीएम कंटेनर वाहन को जब्त कर कार्रवाई की है. यह वाहन मुजफ्फरपुर से किशनगंज जा रहा था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाने लाकर आवश्यक जांच व विधिक प्रक्रिया पूरी की. भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एनएच 27 पर नाकेबंदी कर कंटेनर (नंबर यूपी 21 सीटी 8841) को रोका गया और थाना लाया गया. वाहन में काफी मात्रा में मांस लदा हुआ था, जिसे लेकर संदेह उत्पन्न हुआ. फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया सैंपल सीओ धीरज कुमार और पशु चिकित्सक डॉ अमिताभ की मौजूदगी में वाहन में लदे मांस की प्राथमिक जांच की गई. पशु चिकित्सक ने मांस के दो टुकड़ों को केमिकल में डालकर दो सैंपल तैयार किए, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए कोलकाता लैब भेजा जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में वाहन चालक मो जमाल, निवासी मंसूरपुर चमुरवा, करजा थाना, मुजफ्फरपुर ने बताया कि कंटेनर में भैंस का मांस लोड है, जिसे वह मुजफ्फरपुर से किशनगंज ले जा रहा था. वहीं उप चालक कैम आलम अंसारी, निवासी बरहमपुर, वार्ड नंबर 05, मुजफ्फरपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चालक व उप चालक को भेजा गया जेल भपटियाही थाना में कांड संख्या 163/25 दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जांच पूरी होने के बाद वाहन में बरामद मांस को गड्ढे में डालकर नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष संजय दास ने कहा कि मांस के प्रकार की सटीक जानकारी फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी, लेकिन फिलहाल प्राथमिक साक्ष्य व संदेह के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

