कटैया निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आगामी 28 अगस्त को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में सुपौल जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से आए एनडीए घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की, जबकि कार्यक्रम प्रभारी एवं जदयू प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार व पिपरा विधायक रामविलास कामत विशेष रूप से मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गठबंधन नेतृत्व के निर्देश पर राज्यभर में 14 टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. इन सम्मेलनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. पिपरा में होने वाले सम्मेलन में 08 से 10 हजार कार्यकर्ताओं की भागीदारी की उम्मीद जताई गई है. विधायक रामविलास कामत ने बताया कि 28 अगस्त को आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, लोजपा (रा) संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पांडे, सांसद राधामोहन सिंह, ललन सर्राफ और लखैन्दर पासवान शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और पिपरा के सभी कार्यकर्ताओं को इसमें भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है. बैठक को पूर्व विधायक लखन ठाकुर, रामबाबू कुशवाहा, सीताराम मंडल, रामचन्द्र यादव, निर्धन पासवान, प्रियंका यादव, खुर्शीद आलम, लोजपा के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार पासवान, नथु पासवान, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल और कमलेश मंडल ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

