बड़ी संख्या में शामिल होंगे संगठन के सदस्य प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी उमेश प्रसाद महतो के आवासीय परिसर में शनिवार संध्या अखिल भारतीय सुढ़ी (वैश्य) संगठन बिहार सुढ़ी (वैश्य) अधिकार सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता शौनडिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र पंजियार ने की. बैठक में उपस्थित कोसी प्रमंडल संयोजक सुनील कुमार नायक, सुपौल जिला संयोजक दिलीप पूर्वे, सहसंयोजक विकास आनंद थे. बैठक में सैकड़ों सुढ़ी समाज के लोग उपस्थित हुए. कोसी प्रमंडल के संयोजक सुनील कुमार नायक, जिला संयोजक दिलीप पूर्वे, सहसंयोजक विकास आनंद का लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. बैठक में उपस्थित कोशी प्रमंडल के संयोजक श्री नायक एवं जिला संयोजक श्री पूर्वे व सह संयोजक श्री आनंद द्वारा तैयारी की समीक्षा की गई. कहा कि प्रतापगंज से कितने लोग 08 जून 2025 को बापू सभागार गांधी मैदान पटना सम्मेलन में भाग लेने जाएंगे इस पर अनुमानित आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए शौनडिक संघ के सचिव गौरव कुमार उर्फ़ चिंटू ने कहा 02 बस एवं दो-चार पहिया वाहन जाने की लिए तैयार हैं. उपस्थित लोगों ने इसका समर्थन किया और जोरदार शब्दों में एक साथ कहा यह संख्या 08 जून आते-आते बढ़ भी सकता है. सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में प्रमंडल संयोजक सुनील कुमार नायक, जिला संयोजक दिलीप पूर्वे, सह संयोजक विकास आनंद ने विस्तार से बताया. कार्यक्रम को सरोज कुमार महतो, मुकेश कुमार महतो, अमित महतो, पवन प्रधान, भीम प्रधान, पिंकू पर्वे तथा गुड्डू पूर्वे ने भी संबोधित किया. मौके पर वीरेंद्र पंजियार, गौरव कुमार उर्फ़ चिंटू, उमेश महतो, मुकेश महतो, भीम प्रधान, पवन प्रधान, अमित महतो, नारायण पादुका, घनश्याम नायक, राजू नायक, उमेश कारक, विजय महतो, श्याम रावत, विवेक कुमार, शंभू महासेठ, अशोक पूर्वे, मुननु नायक, विनोद नायक, जैमीन पूर्वे, विनीत महतो, डब्लू नायक, अर्जुन महतो, शंभू महतो, कुमार शिवम उर्फ घंटू, अरविंद महतो, अरविंद पूर्वे, राजू पूर्वे, अभिषेक कुमार, मिट्ठू महतो, प्रदीप नायक, संतोष पंजियार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

