प्रतापगंज. भवानीपुर उत्तर पंचायत के गंगसायर निवासी राजद नेता सियाराम यादव (85) का बुधवार सुबह निधन हो गया. नेताजी के नाम से प्रसिद्ध सियाराम बाबू अपने जीवन के 85 सालों के सफर में ना सिर्फ समाज सेवा की, बल्कि समाजवादी चिंतक के रूप में सदैव राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक कुव्यवस्थाओं और कुरीतियों के खिलाफ लड़ते रहे. वे एक प्रखर वक्ता के रूप में भी जाने जाते थे. उनके निधन की खबर से घर में कोहराम मच गया. उनके बड़े पुत्र पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव के अनुसार तीन चार-दिन पहले ही उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया था. उनके निधन पर पूर्व विधायक लखन ठाकुर, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव सहित राजद नेता, पंचायत प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है. स्व सियाराम बाबू का अंतिम संस्कार वर्तमान प्रखंड प्रमुख डेजी रानी के दिल्ली से पहुंचने के बाद गुरुवार को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

