10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपौल-पिपरा रेल सेक्शन के पुल से कंपोनेंट चोरी, यात्रियों की सुरक्षा पर संकट

रेल अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के बोल्ट ट्रेन परिचालन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते है

सुपौल. सुपौल-पिपरा रेलखंड पर परिचालन शुरू होने के महज कुछ महीनों बाद ही पुल से आवश्यक कंपोनेंट चोरी की घटना सामने आयी है. यह मामला यात्रियों की सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़े होने के कारण गंभीर माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पुल संख्या 107 (चैनसिंहपट्टी के पास) और पुल संख्या 108 (देवीपट्टी के समीप) पर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने गर्डर के वियरिंग बोल्ट खोलकर गायब कर दिया है. रेल अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के बोल्ट ट्रेन परिचालन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते है. इनके गायब होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इस संबंध में वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य), त्रिवेणीगंज रामानंद कुमार रमण ने रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहरसा को पत्र लिखकर तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि 25 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा इस रेलखंड पर परिचालन का शुभारंभ किया गया था. तब से लगातार ट्रेन को परिचालन हो रहा है. ऐसे में यह घटना पब्लिक की सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ मामला है. रेल अधिकारियों ने आरपीएफ से आग्रह किया है कि मामले की गहन जांच कर जिम्मेदार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. यात्रियों में दहशत इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोग रेलवे प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. अगर समय रहते इस तरह के गैर कानूनी हरकत पर शिकंजा नहीं कसा गया तो भीषण हादसा हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel