20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण में किसानों ने की अधिक कीमत पर उर्वरक बेचे जाने की शिकायत

किसानों ने कहा, विभागीय आदेश के विरुद्ध जाने वाले उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ उतरेंगे सड़क पर

– किसानों ने कहा, विभागीय आदेश के विरुद्ध जाने वाले उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ उतरेंगे सड़क पर छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, बीएओ सुधाकर पांडेय, एफआइसी अध्यक्ष जयशंकर पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान व कृषि विभाग के कर्मी शामिल हुए. कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएओ श्री पांडेय ने गेहूं, दलहन एवं तेलहन की खेती के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी. वहीं मुख्यमंत्री बीजग्राम योजना एवं मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं, मक्का, मसुर, खेसारी, सरसों, विभिन्न किस्म के सरसों की खेती करने की विधि बताई गई और उपज बढ़ाने के तरीकों से अवगत कराया गया. जबकि अनुदानित दर पर उपलब्ध कीटनाशक दवा के संदर्भ में भी जानकारी दी गई. बीएओ ने चिन्हित राजस्व ग्राम के किसानों से अनुदानित दर पर मिलने वाले सरकारी बीजों की खरीद कर अनुदान का लाभ लेने के प्रति प्रेरित भी किया. पंसस विमल झा ने किसानों से वर्मी कंपोस्ट खाद का अधिक से अधिक प्रयोग करने का आग्रह किया. वहीं गेहूं, दलहन व तेलहन फसल के बीज की खरीद कर करने का सुझाव दिया. इस दौरान राजकुमार सिंह, सुभाष कुमार यादव सहित कई किसानों ने खाद दुकानदारों के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने का आरोप लगाते कई समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि विभागीय आदेश के विरुद्ध जाने वाले खाद दुकानदारों पर कार्रवाई नहीं की गई तो किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे. इस पर बीएओ ने कहा कि डीएपी सहित अन्य उर्वरक निर्धारित मूल्य पर ही बिकेगा. अधिक मूल्य लेने की शिकायत मिलने पर जांच कर संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. शिकायत के लिए सभी खाद व्यवसायियों की दुकानों पर विभागीय अधिकारी एवं पदाधिकारियों का नंबर लिखा बोर्ड लगवाया गया है. सरकार द्वारा तय उर्वरक के मूल्य अंकित बोर्ड भी टंगा है. बीएओ ने अपना भी मोबाइल नंबर सार्वजनिक करते खाद एवं मूल्य से जुड़े किसी भी प्रकार की शिकायत करने का सुझाव दिया. मौके पर कृषि समन्वयक ज्ञानशंकर सिंह, अशोक चौरसिया, चितरंजन कुमार भगत, कृत्यानंद महात्मान, नवीन कुमार मंडल, सुमन कुमारी, लेखापाल विवेकानंद विवेकी, एटीएम नरेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक सुभाष कुमार के अलावे अधिकांश किसान सलाहकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel