त्रिवेणीगंज बाजार स्थित पुरानी बैंक चौक के पास संचालित दि कोशी सेंट्रल को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड पर ग्राहकों ने लाखों रुपये की ठगी का गंभीर आरोप लगाया है. सोमवार को वर्षों से अपनी जमा राशि वापस लेने के लिए दर्जनों ग्राहक शाखा पहुंचे. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. नाराज ग्राहकों ने इसकी शिकायत डायल 112 पर की. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच की. मौके पर मौजूद थाना क्षेत्र के लालपट्टी निवासी मनीष कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में सोसायटी में खाता खुलवाया था. बैंक प्रबंधन द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि अन्य बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज दर दी जाएगी. इसके बाद प्रतिदिन एक कलेक्शन एजेंट उनके पास से एक हजार रुपये लेकर शाखा में जमा करता था. अब तक उनके कुल 01 लाख 3 हजार रुपये जमा है. लेकिन पिछले एक साल से बार-बार शाखा के चक्कर लगाने के बावजूद पैसा नहीं लौटाया जा रहा है. इसी तरह परसागढ़ी निवासी रूबी देवी ने बताया कि उन्होंने 01 लाख 88 हजार 700 रुपये जमा किए है. लंबे समय से राशि वापस पाने के लिए प्रयासरत हैं. अन्य पीड़ित ग्राहक लालपट्टी के मो शमशेर ने 64 हजार 800, पतरघट्टी मंगल बाजार निवासी बैद्यनाथ साह 58 हजार 600, निर्मली वार्ड 5 निवासी ध्रुव नारायण महतो 80 हजार, ओमप्रकाश महतो 11 हजार, सबीना खातून 50 हजार, विकास कुमार महतो ने बताया कि 57 हजार 250 रुपए जमा है. जिस कारण उनलोगों बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर पहुंची डायल 112 के एएसआई सुमित कुमार ने बताया कि ग्राहकों की शिकायत पर टीम वहां पहुंची. लोगों का आरोप है कि सोसायटी द्वारा उनका जमा पूंजी नहीं लौटा रहा है. एएसआई ने ग्राहकों को स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देने की सलाह दी. जिसके बाद सभी पीड़ितों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

