सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सांसद दिलेश्वर कामैत, पिपरा विधायक रामविलास कामत, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की उपस्थिति में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटा और सीएम नीतीश कुमार के निरोग एवं दीर्घायु जीवन की कामना की. मौके पर सांसद ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि सीएम नीतीश कुमार शतायु हों और अनवरत बिहार के सम्यक विकास में अपना योगदान करें. विधायक रामविलास कामत ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने विजन से बिहार को बीमार राज्य से बाहर निकाल कर विकास करने वाले राज्य की श्रेणी में खड़ा किया है. नीतीश कुमार के पिछले दो दशक में लिए गए फैसले न केवल बिहार में बल्कि बिहार से बाहर भी चर्चा में हैं. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने बिहार की 2005 से तस्वीर बदलनी शुरू कर दी. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और उससे भी बढ़कर कानून व्यवस्था में आमूल-चूल सुधार किया है. इसी कारण नीतीश कुमार को विकास पुरुष, सुशासन बाबू जैसे नाम से जाने जाते हैं. कार्यक्रम में अमर कुमार चौधरी, हरेकांत झा, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, खुर्शीद आलम, चंद्र भूषण मंडल, निर्धन पासवान, योगमाया चौधरी, रीना वाला, अजय अजनबी, गगन ठाकुर, रामकिशोर राय, प्रियंका कुमारी, पप्पू साह, हरिमोहन विश्वास, गजेश कुमार, ओमप्रकाश कुमार, ऋषभ कुमार, सदानंद पासवान, मनी झा, सागर कुमार, प्रदीप कुमार, राजा हुसैन, जावेद, प्रशांत कुमार, बलराम चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है