निर्मली. नगर पंचायत निर्मली कार्यालय के सभागार में मजदूर दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें नगर प्रशासन द्वारा दैनिक मजदूरों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों के परिश्रम को सराहना और प्रोत्साहन देना था. इस अवसर पर महिला सफाई कर्मियों को साड़ी और मिठाई जबकि पुरुष सफाई कर्मियों को गमछा और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह में उपस्थित सभी कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी और गर्व झलकता नजर आया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में दैनिक मजदूरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि मजदूर वर्ग के बिना कोई भी विकास कार्य संभव नहीं है. उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विष्णुदेव महतो ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से मजदूरों का मनोबल बढ़ता है. उन्हें अपने कार्य के प्रति और अधिक लगाव महसूस होता है. उन्होंने सुझाव दिया कि मजदूर दिवस पर इस तरह का आयोजन हर वर्ष नियमित रूप से किया जाना चाहिए. समारोह में पूर्व उप मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद रंजीत नायक, स्वच्छता पदाधिकारी दीपक कुमार, जेई बिनोद चौधरी, विकास कुमार पासवान, गौरव कुमार, गोपाल चौधरी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

