15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य पार्षद ने सार्वजनिक शौचालय का किया उद्घाटन

जल्द ही अन्य वार्डों में भी नए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य अब धरातल पर नजर आने लगा है. इसी क्रम में नगर परिषद के मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम के उपरांत नव-निर्मित सार्वजनिक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और इसे आमजन को समर्पित किया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण से आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी, विशेषकर बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में. इससे पहले नगर परिषद क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं थी, जो एक-दो जगह बनी भी थी, वह जर्जर अवस्था में थी. जल्द ही अन्य वार्डों में भी नए शौचालयों का निर्माण किया जाएगा. बताया कि नवगठित नगर परिषद क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं. इनमें सड़क निर्माण, नालों की सफाई व निर्माण, आवास योजना का क्रियान्वयन, हाईमास्ट लाइट की स्थापना और पोलों पर रंगीन लाइट लगाने जैसे कार्य शामिल है. उन्होंने कहा कि नगर का हर कोना रोशन और स्वच्छ बने, यही हमारी कोशिश है. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी साहिल राज, हिमांशु कुमार, पार्षद बिबेक चौधरी, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष व पार्षद सज्जन संत समेत कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel