वीरपुर. छातापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर वीरपुर नगर पंचायत स्थित गोल चौक और बाजार क्षेत्र में गुरुवार को वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानदारों, फुटपाथी विक्रेताओं, फल व सब्जी विक्रेताओं, मोची, चाय, नाश्ता दुकानदारों, किराना और कपड़ा व्यवसायियों से संवाद किया गया. जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री मिश्र ने कहा कि छातापुर में आज तक वास्तविक विकास नहीं हुआ है, इसलिए बदलाव की आवश्यकता है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज जब लोग चांद पर पहुंचने की बात कर रहे हैं, तब भी छातापुर क्षेत्र के बलभद्रपुर के थलहा धार, जीवछपुर, परियाही, लक्ष्मीपुर खुटी और सरस्वती नगर जैसे कई गांवों में लोग आज भी चचरी पुल के सहारे आवाजाही करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का अपना काम होता है, लेकिन क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी तो विधायक की होती है. कई बस्तियों में अब तक आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुले हैं, पुल-पुलिया की कमी है और कई जगहों पर उपस्वास्थ्य केंद्र तक उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में विकास के दावों का कोई ठोस आधार नहीं दिखता. श्री मिश्र ने कहा कि यहां विधायक भी बाहर के हैं और संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर) भी बाहर का है. जिस एसएच 91 को विकास बताया जा रहा है, उसके बावजूद गांवों की सड़कों की हालत जर्जर बनी हुई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बीते 20 वर्षों से ठप पड़े विकास को गति देने के लिए एक बार बदलाव जरूरी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

