8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चांदनी पासवान बनी अभदुक परिषद की प्रमंडलीय अध्यक्ष

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 04 निवासी जदयू नेत्री चांदनी पासवान को अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद का कोसी प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 04 निवासी जदयू नेत्री चांदनी पासवान को अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद का कोसी प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. मनोनयन पत्र श्रीमती पासवान को पटना में आयोजित दुसाध चेतना महासम्मेलन में प्रदान किया गया. पत्र में बताया गया है कि आपकी निष्ठा, लगन, कर्मठता एवं आपकी सहमति के आधार पर आपको अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद के कोसी प्रमंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है. अपेक्षा की गयी है कि कोसी प्रमंडल का पूर्ण कार्यकारिणी का गठन अखिल भारतीय दुसाध कल्याण परिषद बिहार प्रदेश अध्यक्ष को भेजेंगे. मनोनयन पत्र उन्हें प्रदेश अध्यक्ष ईं हेमंत कुमार द्वारा प्रदान किया गया. मनोनयन को लेकर चांदनी पासवान ने बताया कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गयी है, इसका वह हर संभव निर्वहन करेगी. मनोनयन के लिये उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है. वहीं उनके मनोनयन पर गोविंद पासवान, नत्थु पासवान, भोला पासवान, राजाराम पासवान, चंदन पासवान, मिथिलेश पासवान, कमलेश पासवान, अशोक पासवान सहित परिषद से जुड़े लोगों ने चांदनी को बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel